नीरज काकोटिया, बालाघाट. मध्य प्रदेश में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है. इस मामले में PHE मंत्री संपतिया उइके का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी से जल स्तर 3 इंच नीचे चले गया है. कुआ, तालाब सुख रहे हैं. मंत्री ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि जल बचाने के लिए सभी आगे आएं.

PHE मंत्री उइके ने कहा कि 55 जिले के 44 जिलों का भ्रमण कर पेयजल स्थिति का आंकलन किया गया है. बालाघाट में भी समीक्षा कर पेयजल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा मंत्री ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि जितनी आवश्यकता उतना ही अनाज उगाए. क्योंकि ज्यादा फसल के लिए ज्यादा पानी लगता है.

इसे भी पढ़ें- पीसीसी चीफ के दावे पर लगा सवालिया निशान: चिंटू चौकसे की मारपीट में मौजूदगी का वीडियो आया सामने, समर्थकों को उकसाते दिखे कांग्रेस नेता 

मंत्री उइके ने कहा कि किसान गर्मी में फसल रकबा कम करें. उन्होंने जल गंगा सवर्धन अभियान को लेकर कहा कि इस अभियान में सभी सहभागिता करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें. 2024 में हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य था. लेकिन अब 2027 तक प्रधानमंत्री ने घर-घर जल पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- वाह नेताजी वाह… शख्स ने विकास कार्यों का उठाया मुद्दा तो BJP विधायक ने भिजवा दिया जेल, ऐसे होगा ‘ सबका साथ सब का विकास’ ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H