परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: खबर बगहा से है, जहां इंडो-नेपाल सीमा से सटे वाल्मिकी नगर थाना अंतर्गत ठाड़ी रेता में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. रेता में गंडक नदी किनारे और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे एक साधु और उसकी पत्नी की हत्या निर्मम तरीके से की गई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों ठाड़ी गांव के रहने वाले थे और विगत 5 वर्षों से रेता में गंडक नदी किनारे जंगल के बीच एक कुटिया बनाकर रहते थे. साथ ही दियारा की जमीन पर खेती भी करते थे. घटना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चूलभट्टा जंगल से तकरीबन 500 मीटर दूर रेता की है.
पति-पत्नी का मिला शव
दरअसल, 70 वर्षीय साधु बोधन महतो का शव नदी के बीच ठोकर पर पाया गया. वहीं, उनकी पत्नी 65 वर्षीय भगवती देवी का शव नदी किनारे जंगल क्षेत्र में पड़ा हुआ था. शव की स्थिति देख ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग साधु बोधन महतो को पहले लाठी डंडे से पीटा गया है और फिर उसका बाल उखाड़ लिया गया है. साथ ही पत्थर से चेहरे को कुचला गया है. वहीं, महिला का शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके दोनों आंख फोड़ दिए गए हैं.
घटनास्थल पर जुटी भीड़
बता दें कि इस इलाके में लोगों की आवाजाही काफी कम रहती है. आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच जब मछुआरे और किसान उस तरफ गए, तो उन्होंने शव को देखा और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जैसे ही शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली, वैसे ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में पटाखा लेकर जा रही स्कूटी हुई ब्लास्ट, 2 की मौत, 2 घर भी जले
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें