Pahalgam Terror Attack: रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई. हमले के बाद उनकी पत्नी-बच्चों को सरकार ने हाई सिक्योरिटी में वापस रायपुर पहुंचाया. परिजनों के घर लौटने के बाद आज ओडिशा के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव और सांसद संगीता देव ने कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिजनों से फोन पर बातकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर प्रकार से सहायता करने का आश्वासन दिया.

बता दें, समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ कश्मीर बैसरन घाटी में घूमने के लिए गए थे. वे अपने परिवार के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाने गए हुए थे. लेकिन इसी दौरान आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ओडिशा के मूल रहवासी थे कारोबारी मिरानिया

दरअसल, दिनेश मिरानिया ओडिशा के बलांगिर जिले के लाठौर (हरिशंकर रोड) के रहने वाले थे. वे व्यापार के सिलसिले में कुछ साल पहले ही रायपुर में आकर बसे और यहीं रहने लगे. आज भी उनका पूरा परिवार ओडिशा में ही रहता है. इस तरह उनके परिवारिक और सामाजिक रिश्तों की जड़े ओडिशा से जुड़ी हुई हैं. इस नाते ही बलांगीर सांसद संगीता देव और ओडिशा के डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव ने फोनकर कारोबारी के बेटे और पत्नी से बातचीत की और इस दुःख की घड़ी में उन्हें संबंल दिया और जल्द ही रायपुर आकर मिलने की बात कही.

टेलीफोनिक बातचीत के दौरान नेहा मिरानिया ने कहा कि इस घटना में जो चूक हुई है, उसको तत्काल सुधार लिया जाए… ताकि किसी अन्य परिवार को ये दुख न सहना पड़े. उन्होंने डिप्टी सीएम को सहायता के लिए धन्यवाद भी दिया. डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी कोई दिक्कत किसी भी परिवार के साथ नहीं होगी. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में काम किया जा रहा है.

देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें