कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मोबाइल ऐप से निजी जानकारी चुराने की आशंका वाली जनहित याचिका पर जबलपुर HC ने केंद्र, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मोबाइल कंपनी शाओमी से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। याचिका में कहा, मोबाइल में इंस्टॉल ऐप यूजर की जानकारी किससे साझा कर रहे हैं, इसका पता नहीं चलता। इससे साइबर ठगी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।

READ MORE: बड़ी खबर: करोड़पति सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका खारिज, ED की स्पेशल कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए लिया फैसला

चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग, एसटीक्यूसी निदेशालय, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, माइक्रोसॉफ्ट गूगल, एपल व शाओमी को नोटिस जारी किए है। याचिका में ऐप की पूर्व जांच कर मोबाइल यूजर्स के लिए सुरक्षित घोषित करने के लिए सरकार से स्वतंत्र नियामक संस्था बनाने की मांग की है।  

READ MORE: पहलगाम आतंकी हमले से कांग्रेसी खुश! श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ठहाके लगाते नजर आए जीतू पटवारी-आरिफ मसूद, BJP ने शेयर किया VIDEO

अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने याचिका में कोर्ट को बताया, मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करते हैं तो कई परमिशन मांगते हैं। हम परमिशन दे भी देते हैं, पर कई ऐप में कॉन्टैक्ट, फाइल या कैमरा का कोई उपयोग नहीं होता। फिर भी यह इन सभी की परमिशन मांगते हैं। इस तरह से मोबाइल की निजी जानकारी चोरी करने का यंत्र बन जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H