रायपुर. दूसरी जाति से शादी करना तो हमेशा से ही समाज के लिए गुरेज था, लेकिन इससे समाज को शर्मसार होना पड़े ऐसा मामला पहली बार सामने आया है. दरअसल मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के देवगढ़ गांव में दूसरी जाति में शादी करने पर युवती को अपने पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घूमाने की सजा दी जाती है. और ऐसा ही किया गया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
एक युवती ने दूसरी जाति के युवक से शादी कर लिया था. इस पर ग्रामीणों ने उस महिला को अपने पति को कंधे पर उठाने की सजा दी. इसके बाद महिला ने अपने कंधा पर पति को बैठाया और पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीण नाच गा रहे थे. महिला जब पति को कंधे पर बैठाई थी तो इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया था. महिला के कथित तौर पर किसी अन्य पुरुष से प्रेम संबंध होने और उसके साथ भाग जाने पर उसके ससुराल और गांव वालों ने ये सजा सुनाई थी.
हालांकि पुलिस ने संज्ञान लिया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. झाबुआ पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने कहा कि एक समूह के कुछ लोगों ने देवगढ़, झाबुआ में एक महिला का अपमान किया. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हम बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.