Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टेरर अटैक को लेकर इस समय पूरे देश के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है. राजनेताओं, सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम जनता भी इस हमले पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मामले में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी ट्विटर में अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है.

देश बचाएं या बेटो की लाशें ढोएं
बता दें कि कुमार विश्वास ने पोस्ट शेयर करते हुए खा कि एक दशक पहले कहा था, फिर दोहरा रहा हूं. आज समझो या कल, उपचार बस यही है. इसके साथ में कुमार विश्वास ने गुस्से वाला इमोजी भी शेयर किया है. शेयर किए गए इस वीडियो में कुमार विश्वास कह रहे हैं कि देश बनाएँ या फिर अपने बेटों की लाशें ढोएं ? इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है. एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे? कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है..!
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
साथ ही कुमार विश्वास ने ट्विटर के जरिए एक अन्य पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें वह लिखते हैं कि “धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं ? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनक़ाब करना होगा. जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति. आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे. बदला लिया जाएगा.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को दोपहर में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. जबकी कई लोग घायल हैं. हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे. मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं. इसके साथ ही नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक