ग्रेटर नोएडा. 2 शिक्षक समेत 10 बच्चों से भरी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. नाले में वैन को गिरता देख ग्रामीणों तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाल लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- योगी जी… क्या यही आपका सुशासन है! BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 40 बार आवेदन देकर बताया था जान को खतरा, आखिर कहां खाक छान रही थी UP पुलिस?
बता दें कि सलेमपुर गुर्जर और बागपुर गांव के बीच उस वक्त घटी, जब स्कूली वैन 10 बच्चों और 2 शिक्षक को लेकर सलेमपुर स्थित एमबी पब्लिक स्कूल जा रही थी. इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर पानी से भरे नाले में जा गिरी. वैन जैसे ही पानी में गिरी बच्चों और दोनों शिक्षक ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…बीमार पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, रोते हुए जो बात बताई जानकर बैठ जाएगा दिल
वैन को नाले में गिरता देख तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंचे. नाले में कूदकर वैन का शीशा तोड़कर ग्रामीणों ने बच्चों और दोनों शिक्षक को बाहर निकाला. जिसके बाद सभी घायलों को अख्तर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि, सभी को मामूली चोटें ही आईं हैं. जिनका इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया. घटना को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि नाले के किनारे बैरियर लगा होता तो हादसा न होता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें