नई दिल्ली। पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी के मद्देनज़र आज संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। इस उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई प्रमुख दलों के नेता और संसद सदस्य मौजूद हैं।
बैठक की शुरुआत में हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था, कूटनीतिक रणनीतियों और आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा हो रही है।
पाकिस्तान पर भारत की सख्त कार्रवाई
गुरुवार को केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, 27 अप्रैल, 2025 से सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। जिन पाक नागरिकों के पास मेडिकल वीजा है, उन्हें भी 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा।
साथ ही, भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी गई है। यह कदम सुरक्षा कारणों और पाकिस्तान की ओर से बार-बार हो रही आतंकी गतिविधियों के मद्देनज़र उठाया गया है।
गृह मंत्री शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना, अटारी सीमा को बंद करना और पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें हालात की जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह इस महत्वपूर्ण बैठक में दो लाल फाइलों के साथ पहुंचे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार कोई बड़ा निर्णय लेने की तैयारी में है।
सेना प्रमुख का जम्मू-कश्मीर दौरा
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल श्रीनगर का दौरा करेंगे। वह घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और स्थानीय सैन्य कमांडरों के साथ आतंकरोधी अभियानों पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत की ओर से और भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें