RCB vs RR IPL 2025: आईपीएल सीज़न 18 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने है। RR के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

 रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने इस सीज़न में अब तक पिछले कुछ सीज़न की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा समय में 8 में से 5 मैच जीतकर वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज़ है, जबकि RR को अब तक खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली है और वह 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RCB बनाम RR के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

गौरतलब है कि इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक मैच खेला जा चुका है। जहां RCB ने RR को उनके होमग्राउंड पर 9 विकेट से हार थमाई थी। ऐसे में अब आज शाम राजस्थान अपने पिछले हार का बदला चुकता करना चाहेगी।

आरसीबी का घरेलू मैदान बना सिरदर्द

RCB इस सीज़न में देश के अन्य मैदानों पर तो अच्छा खेल दिखा रही है, लेकिन अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसकी जीत का खाता तक नहीं खुला है। इसका सीधा असर टीम की स्थिति पर पड़ रहा है। बल्लेबाज़ पिच की गति और स्वभाव को लेकर असमंजस में नजर आते हैं, न उन्हें संभलकर खेलने का तरीका सूझ रहा है, न ही पूरी आक्रामकता दिखा पा रहे हैं।

RCB की बल्लेबाज़ी घरेलू मैदान पर अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। अब तक यहां उसके स्कोर कुछ इस प्रकार रहे हैं: आठ विकेट पर 169, सात विकेट पर 163 और नौ विकेट पर केवल 95 रन (14 ओवर में)। वहीं, बाकी मैदानों पर टीम ने प्रति ओवर औसतन 9 से 10 रन बनाए, जबकि घरेलू पिच पर यह दर घटकर 7-8 रन प्रति ओवर रह गई है। धीमी पिच पर न तो बल्लेबाज़ सहज महसूस कर रहे हैं और न ही गेंदबाज़ों को उसका खास फायदा मिल रहा है।

टीम की बल्लेबाज़ी का मुख्य आधार विराट कोहली इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने 64 की औसत से रन बनाए हैं। लेकिन फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार से अब भी ज़्यादा जिम्मेदारी की उम्मीद है। गेंदबाज़ी विभाग को भी अपनी लय पकड़नी होगी, खासकर तब जब घरेलू परिस्थितियां उनके पक्ष में मानी जाती हैं।

मैदान में नहीं होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन

दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स भी चुनौतियों से जूझ रही है। कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर रहेंगे और उनकी जगह रियान पराग टीम की अगुवाई करेंगे।

अब तक रॉयल्स के केवल चार अंक हैं और वह अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। टीम की बल्लेबाज़ी ठीक रही है। यशस्वी जायसवाल, पराग, शिमरोन हेटमायर और नितीश राणा ने अपने खेल से प्रभावित किया है। युवा वैभव सूर्यवंशी की शुरुआत भी काफी सकारात्मक रही है। लेकिन टीम की गेंदबाज़ी अब तक कमजोर कड़ी रही है।

वानिंदु हसरंगा ने छह मैचों में नौ विकेट लिए हैं, जिनमें से चार विकेट उन्होंने केवल एक मैच में लिए। बाकी मुकाबलों में वे असरदार साबित नहीं हो सके। जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा और संदीप शर्मा का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा है, और टीम को उनसे अब बेहतर खेल की दरकार है।

RCB बनाम RR हेड टू हेड

IPL के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB की टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं जबकि RR को 14 बार जीत मिली है। 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो 3 मैच RCB ने जीते हैं जबकि 2 मैच का नतीजा राजस्थान के पक्ष में गया है। 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

T20 मैचों में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यह मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग ग्राउंड के रूप में जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाज़ों के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है। स्पिन गेंदबाज़ों को यहां अच्छी मदद मिलती है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL के आंकड़े

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 98 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 53 मैच (बेनतीजा – 4) जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* रन बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) ने खेली है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और RR का प्रदर्शन

RCB ने IPL के इतिहास में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 94 मैच खेले हैं, जिनमें से 43 में उसे जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है। इस संस्करण में RCB अपने घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। RR ने इस मैदान पर 32 मुकाबले खेले हैं। 14 मैचों में उसे जीत और 16 में हार मिली है। 3 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है।

RCB और RR दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर: 

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H