लखनऊ. अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, पक्षपात अन्याय का पर्याय होता है. विकास से मुंह मोड़कर, हाथ-पर-हाथ रखे भाजपाइयों को तरक़्क़ी का कोई काम तो करना नहीं है, इसीलिए वो समाज को आपस में लड़ाकर जनता को उलझाए रखना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी… क्या यही आपका सुशासन है! BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 40 बार आवेदन देकर बताया था जान को खतरा, आखिर कहां खाक छान रही थी UP पुलिस?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार की नाइंसाफी, फ़र्ज़ी मुक़दमों और झूठे वादों-जुमलों का विरोध अब इस हद तक बढ़ गया है कि उनके अपने कार्यक्रमों में ही लोग उनके ख़िलाफ़ मुर्दाबाद तक के नारे लगाने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…बीमार पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, रोते हुए जो बात बताई जानकर बैठ जाएगा दिल

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि कन्नौज की जनता पर झूठे मुक़दमे लगाने वालों को जनता सबक सिखाएगी. सुना है यहां भी ‘दो स्थानीय’ डिब्बे आपस में टकरा रहे हैं, फ़र्क़ बस इतना है एक हारे हुए हैं और दूसरे हारने वाले हैं.