Pahalgam Terrorist Attack: रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गवाई है. इस बड़े आंतकी हमले से पूरे देश दहल गया है. पहलगाम में जब यह हमला हुए उस वक्त छत्तीसगढ़ से घूमने आए 11 पर्यटकों की जान एक कश्मीरी टूरिस्ट गाइड ने बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. चिरमिरी के चार परिवारों के लोग जब खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे थे, तभी गोलियों की गूंज से अफरा-तफरी मच गई. उसी वक्त टूरिस्ट गाइड नजाकत अली ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए आतंकियों के बीच से सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जिसका एहसान यह परिवार कभी नहीं भूलेगा.


इन पर्यटकों में चिरमिरी नगर निगम की पार्षद पूर्वा स्थापक, भाजयुमो नेता अरविंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद शिवांश जैन और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे. सभी 22 अप्रैल को पहलगाम के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट बैसरन में घूमने गए थे, जहां आतंकी हमला हुआ.
आंतकियों के फायरिंग से नजाकत ने नहीं खोया हौसला
नजाकत अली ने बताया कि कि छत्तीसगढ़ से चार कपल 17 अप्रैल को घूमने आए थे. मैंने उन्हें श्रीनगर, गुलमर्ग और अन्य जगहों की सैर करवाई थी और अंत में पहलगाम घूमना बाकी था. पहलगाम में हमारा घर है और हमें उनकी मेहमाननवाजी करनी थी. 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हम पहलगाम के बैसरन घूमने निकले थे, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. सभी लोग मैगी खा रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे.
कश्मीरी कारोबारी और छत्तीसगढ़ से गहरा नाता
नजाकत अली कश्मीर के रहने वाले हैं, लेकिन उनका छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से गहरा नाता है. वे हर साल सर्दियों में कश्मीरी शॉल और गर्म कपड़े बेचने के लिए चिरमिरी आते हैं. इस दौरान उनकी पहचान पूर्व पार्षद शिवांश जैन से हुई थी, जिसके बाद से दोनों में घनिष्ठ संबंध है. जब चिरमिरी के 11 लोग पहलगाम पहुंचे, तो नजाकत अली ने उन्हें घुमाने की जिम्मेदारी ली थी.
भाजयुमो नेता ने कहा- हम नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे
भाजयुमो नेता अरविंद अग्रवाल ने नजाकत अली के साथ फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आपने अपनी जान दाव में लगाके हमारी जान बचायी , हम नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे.
आपने अपनी जान दाव में लगाके हमारी जान बचायी , हम नज़ाकत भाई का एहशान कभी नहीं चुका पाएंगे।
Posted by Arvind S Agrawal on Wednesday, April 23, 2025
आतंकी हमले में मारे गए 26 लोग
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. आतंकवादियों ने घोड़ों पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब 3 से 5 मिनट तक गोलियां बरसाईं. हमलावर चार की संख्या में थे. उनके पास AK-47 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार थे. पर्यटकों का धर्म पूछकर आतंकवादियों ने उन्हें गोली मारी. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक