भुवनेश्वर : राज्य सरकार ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया है।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
एसटीआर 2,306.61 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें से 845.70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है।
मानदंडों के अनुसार, राष्ट्रीय उद्यान पूरी तरह से अछूता होना चाहिए और मानव निवास तथा पालतू पशुओं की आवाजाही से मुक्त होना चाहिए।
1,194.75 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले सिमिलिपाल के मुख्य क्षेत्र में छह गांव थे। मयूरभंज में जिला प्रशासन ने गांवों को स्थानांतरित कर दिया है और 845.70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मानव निवास से मुक्त घोषित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सिमिलिपाल अपनी मेलेनिस्टिक या काले बाघों की आबादी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
ऑल ओडिशा टाइगर एस्टीमेशन 2023-24 के अनुसार, सिमिलिपाल में 27 वयस्क बाघ (14 मादा और 13 नर) और आठ शावक हैं।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सिमिलिपाल ओडिशा का दूसरा और भारत का 107वाँ राष्ट्रीय उद्यान है। केंद्रापड़ा जिले में भितरकनिका को 1998 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त