Bihar Weather Report: राजधानी पटना समेत बिहार के 12 जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक इसमें कहीं भी राहत नहीं मिलने का आस दिखाई दे रहा है. बता दें कि कल गुरुवार को पटना में 34 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पछुवा गर्म हवा चलती रही है. गया में सबसे अधिक तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान मधेपुरा में 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि यहां का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा.
12 जिलों में 40 के पार पहुंचा पारा
पटना सहित 12 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज 25 अप्रैल को राज्य के 10 से 15 जिलों में लू चलेगी, जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्कूलों को 11:45 तक बंद करने का आदेश दे दिया है. इस दौरान दिन में लोगों की भीषण गर्मी सताएगी. हालांकि रात के समय में लोगों को इससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
26 अप्रैल से करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 26 अप्रैल को फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है. हालांकि इसका असर 30 अप्रैल तक रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राहत की उम्मीद 26 अप्रैल की रात से है. इस दिन से पूर्वा हवा चलेगी, जिससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी. 26 से 30 अप्रैल के बीच राज्य में आंधी, बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में 10 से 50 एमएम तक बारिश होने की संभावना है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें