MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान से आग बरस रही है। छतरपुर जिले का खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री दर्ज किया, जो देश का सातवां सबसे गर्म शहर रहा। 25 अप्रैल शुक्रवार को 13 जिलों में लू का अलर्ट है। वहीं कल 26 अप्रैल से तीन तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इनमें रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, छतरपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, टीकमगढ़, सिवनी, मंडला, निवाड़ी और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य शहरों में तेज गर्मी रहेगी।
ये भी पढ़ें: 25 अप्रैल महाकाल आरती: बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
पचमढ़ी छोड़ सभी शहरों में पारा 40 के पार
गुरुवार (24 अप्रैल) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी को छोड़, सभी शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक ही रहा। पचमढ़ी में तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 41.6 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर और जबलपुर में 40.8 डिग्री रहा।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लेंगे मैराथन बैठक, IT कॉन्क्लेव से पहले उद्योगपतियों से करेंगे संवाद, पहलगाम हमले के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, भोपाल के 60 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली रहेगी बंद
बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में 26 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ की वजह से मौसम बदलेगा। जिससे कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। 3 दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि प्रदेश के बड़े हिस्से में तेज गर्मी रहेगी और लू भी चलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें