Adobe ने 2025 में Firefly AI ऐप लॉन्च किया, जिसमें Creative Cloud के 100+ नए AI फीचर्स हैं. अब यूज़र्स OpenAI और Google Cloud के AI मॉडल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Photoshop और Premiere Pro में नए AI टूल्स से एडिटिंग और डिज़ाइनिंग को आसान और तेज़ बनाया गया है.
Adobe Firefly AI App 2025: क्रिएटिव सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Adobe ने अपनी Creative Cloud सुइट में 100 से अधिक नए फीचर्स और अपडेट्स की घोषणा की है. इनमें शामिल हैं AI-पावर्ड टूल्स, जो यूज़र्स को विज़ुअल्स, एनिमेशन, वीडियो एडिटिंग और अन्य रचनात्मक कार्यों को पहले से कहीं अधिक तेज़ और प्रभावशाली ढंग से पूरा करने में सक्षम बनाएंगे.
Adobe ने ये घोषणाएं अपने सालाना इवेंट Adobe Max London 2025 के दौरान कीं, जहां कंपनी ने अपने नए Firefly AI ऐप से पर्दा उठाया. यह ऐप एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें कंटेंट आइडिएशन से लेकर क्रिएशन और प्रोडक्शन तक का पूरा प्रोसेस AI की मदद से संभव होगा.
Also Read This: Vivo X200 Ultra: क्या अब प्रोफेशनल कैमरे की ज़रूरत खत्म? जानिए क्यों यह स्मार्टफोन DSLR को दे रहा टक्कर…

Firefly AI App की प्रमुख खासियतें
- Adobe के अपने AI मॉडल्स जैसे Firefly Image Model 4 और Firefly Video Model के अलावा, अब यूज़र Google Gemini और ChatGPT (OpenAI) जैसे थर्ड-पार्टी AI मॉडल्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
- आने वाले महीनों में fal.ai, Ideogram, Luma, Pika और Runway जैसे AI मॉडल्स को भी इंटीग्रेट किया जाएगा.
- नया Firefly Boards फीचर, यूज़र्स को मूड बोर्ड, कॉन्सेप्ट आइडिएशन और क्रिएटिव प्लानिंग में AI की सहायता से मदद करेगा (फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध).
“हम क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को सबसे बेहतरीन टूल्स देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे अपनी रचनात्मकता को पूरी क्षमता के साथ प्रस्तुत कर सकें.” :दीपा सुब्रमण्यम, वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट मार्केटिंग, Adobe Creative Cloud
Also Read This: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लिए One UI 7 अपडेट जारी, नया इंटरफेस और AI फीचर्स के साथ धमाकेदार बदलाव…
AI एजेंट्स से मल्टी-स्टेप एडिटिंग का नया युग
- Photoshop में अब नया Actions Panel पेश किया गया है, जहां AI एजेंट्स एक क्लिक में मल्टी-स्टेप एडिट्स कर सकते हैं.
- कंपनी 1000+ ऐसे एक-क्लिक एडिट्स के ऑटोमेशन पर काम कर रही है, जिन्हें यूज़र कंट्रोल के साथ कस्टमाइज़ कर सकेंगे.
- Premiere Pro में नया Media Intelligence फीचर जोड़ा गया है, जो वीडियो कंटेंट को ऑब्जेक्ट्स और शॉट्स के अनुसार ऑटोमैटिकली पहचानकर एडिट कर सकता है.
Creative Cloud ऐप्स के प्रमुख अपडेट्स (Adobe Firefly AI App 2025)
Photoshop
- नया Composition Reference फीचर, जिससे यूज़र किसी रेफरेंस इमेज के आधार पर समान स्ट्रक्चर वाली इमेज जेनरेट कर सकते हैं.
- Select Details से बालों, चेहरे और कपड़ों का चयन अब और भी आसान.
- Adjust Colours से रंगों में बदलाव तेज़ और सरल हो गया है.
Premiere Pro
- Generative Extend अब 4K और वर्टिकल वीडियो के साथ सपोर्ट करता है.
- ऑटोमैटिक फुटेज सर्चिंग और 27+ भाषाओं में Caption Translation की सुविधा.
Illustrator
- Generative Shape Fill और Text to Pattern जैसे फीचर्स से डिज़ाइनिंग और सरल बनी.
- नया मेनू एक्सेस, जिससे डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स तेज़ी से शुरू किए जा सकते हैं.
InDesign
- अब PDF को सीधे InDesign डॉक्यूमेंट में बदला जा सकता है.
- सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से ग्राफिक्स जेनरेट करना संभव.
- गणितीय अवधारणाओं को सीधे लेआउट में प्लेस करना आसान हुआ.
Lightroom
- Select Landscape फीचर से पानी, आकाश और पौधों जैसे एलिमेंट्स की पहचान और मास्किंग अब ऑटोमैटिक.
- नई शेयरिंग क्षमताएं और क्विक एक्शन्स जोड़े गए.
Fresco
- “Created without generative AI” टैग से ओरिजिनल आर्टवर्क की पहचान और अधिकारों की सुरक्षा.
- डायरेक्ट सोशल मीडिया लिंकिंग की सुविधा.
अन्य प्रमुख अपडेट्स (Adobe Firefly AI App 2025)
- Creative Cloud में अब 1,500+ नए फॉन्ट्स जोड़े गए हैं, जिनमें Arial, Gotham, Helvetica और Times New Roman जैसे लोकप्रिय फॉन्ट्स शामिल हैं.
- Adobe Express में:
- Dynamic Animation से स्टिल इमेज में एक क्लिक से एनिमेशन जोड़ा जा सकता है.
- Clip Maker लंबे वीडियो को सोशल मीडिया के लिए छोटा करता है.
- Enhance Speech से बैकग्राउंड नॉइस हटाना हुआ आसान.
Adobe ने 2025 में क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को AI की मदद से नई गति, सुविधा और नियंत्रण देने का लक्ष्य रखा है. Firefly ऐप और Creative Cloud के इन नए टूल्स के साथ, AI और रचनात्मकता का संगम पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली बन चुका है.
Also Read This: Elon Musk के Grok AI में नया Vision फीचर: अब कैमरे से देखेगा, दे सकेगा रियल-टाइम जवाब, मल्टीलिंगुअल सपोर्ट भी शामिल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें