IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 रोमांचक मोड़ पर आ गया है. 42 मैचों के बाद प्लेऑफ की रेस रोमांचक है. 3 टीमों की एंट्री लगभग तय हो चुकी है. आइए जानते हैं….
IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 में अब तक 42 मैच पूरे हो चुके हैं. 25 अप्रैल को आरसीबी बनाम आरआर के बीच हुए मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है. आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. वहीं इस जीत के साथ राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. कुल 6 टीमें अब भी रेस में बनी हुई हैं, जिनमें से 3 टीमों की एंट्री तय मानी जा रही है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमों के चांस बने हुए हैं.
- गुजरात टाइटंस: आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट +1.104 है. गुजरात का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.
- दिल्ली कैपिटल्स: इस सीजन अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल का खेल दिखाया है. ये टीम 12 अंकों और +0.657 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है.
- आरसीबी: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है. टीम के 12 अंक हैं और नेट रन रेट +0.482 है. ये टीम भी प्लेऑफ की रेस में आगे है.
आरसीबी, दिल्ली और गुजरात इन टीमों का प्रदर्शन मजबूत है. गुजरात और दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी 6 में से सिर्फ 3-3 मैच जीतने की जरूरत है. आरसीबी के 5 मैच बाकी हैं और उसे भी 3 जीत चाहिए.
मुंबई, पंजाब और लखनऊ की भी उम्मीदें बरकरार
- मुंबई इंडियंस (+0.673 नेट रन रेट, 10 अंक)
- पंजाब किंग्स (+0.177 नेट रन रेट, 10 अंक)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (-0.054 नेट रन रेट, 10 अंक)
मुंबई और लखनऊ ने 9-9 मैच खेले हैं। पंजाब के 8 मुकाबले हुए हैं, जिससे उसकी संभावनाएं बाकी दोनों टीमों से बेहतर लग रही हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए दरवाजे लगभग बंद?
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इस टीम ने अब तक 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. टीम 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट -0.625 है. राजस्थान के 5 मैच बाकी हैं. अगर वह सभी मैच जीतती है, तो उसके 14 अंक हो सकते हैं, लेकिन, प्लेऑफ के लिए उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. माना जा रहा है कि
राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें