140 किलो का खिलाड़ी, देखें दुनिया के 5 सबसे भारी भरकम Cricketers...

क्रिकेट में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो अपने खेल के साथ अपने भारी शरीर की वजह से पहचाने गए. 

 जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है, चलिए जानते है कौन है वो 

रहकीम कॉर्नवाल - दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर माने जाते हैं, उनका वजह 140 किलोग्राम है.

ड्वेन लिवरोक (बरमूडा): उनका वजन करीब 127 किलोग्राम है.

आजम खान (पाकिस्तान): उनका वजह करीब 110 किलोग्राम है.

इंजमाम उल हक (पाकिस्तान): इंजमाम का वजन करीब 100 किलोग्राम के आस पास है.

रमेश पवार (भारत):ऑफस्पिनर रहे रमेश पवार का वजन करीब 90 किलोग्राम के आस पास है.