पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

पटना। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर अभी से प्रदेश के सभी दलों ने तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश में चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष भी एक दूसरे पर जुबानी हमले शुरू कर दिए है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव चाचा नीतीश सरकार पर ​​जमकर हमला बोल रहें है वहीं नीतीश के कई नेता भी तेजस्वी पर हमला बोला है।

महागठबंधन को चिंता करने की जरूरत नहीं

जदयू कार्यालय में मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की बिहार के लिए कांग्रेस या महागठबंधन को चिंता करने की जरूरत नहीं है बिहार में मुख्यमंत्री का सीट खाली नहीं है देश में प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रही है। जब मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हट जाएंगे जब खाली होगा तब चिंता करने की जरूरत होगी।

लोग धूप में बैठे रहे

विपक्ष का आरोप है कि कश्मीर में पर्यटकों पर हमला होता है और प्रधानमंत्री बिहार में आकर सियासत कर रहे हैं इस सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग इस धूप में बैठे रहे यह देख करके विपक्ष बौखलाया हुआ है कह रहा है कि सियासत कर रहे है।

…तो अच्छा लगता विपक्ष को क्या


पंचायती दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम था बिहार में आकर कई सारी योजनाओं को घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने ​कहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी मन मोहन सिंह जैसा मौन रहते तो अच्छा लगता विपक्ष को क्या।

विपक्ष बौखलाया हुआ है

बिहार के क्रांतिकारी धरती से पूरे देश और दुनिया को संदेश दिया वह अच्छा है इसलिए सियासत विपक्ष कर रहा है विपक्ष बौखलाया हुआ है।

आतंकियों को चुन चुन करके मारना चाहिए

अशोक चौधरी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों ने निशाना बनाया इस पर तुरंत अमित शाह , प्रधानमंत्री बैठक कर नेशनल इंटरनेशनल पॉलिटिक्स को देखते हुए वैसे आतंकवादी को जो इस तरह के घटना को अंजाम दिया यह देश पर चोट है निर्दोष लोगों पर हमला हुआ है ऐसे आतंकियों को चुन चुन करके मारना चाहिए।