Bihar News: शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद महिला की पहचान बांक गांव निवासी संजीव कुमार की पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई. वह बाजार सिलाई-कताई का सामान खरीदने आई थी.

मृत अवस्था में मिली महिला 

दरअसल, घटना स्थल पर नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर महिला मृत अवस्था में मिली. शव के पास पानी की बोतल भी बरामद हुई. जानकारी मिली कि महिला शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस को आशंका है कि गर्मी के कारण महिला को लू लगी या ब्रेन हेमरेज हुआ. इसी दौरान वह गिर गई और उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी. परिवार को सूचना देने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Sanjeev Mukhiya Arrested: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, खोल सकता है कई बड़े राज