शाहजहांपुर. हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पिता ने अपने 7 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद बच्चे के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी पिता अपने बयान से पलट गया. जबकि, आरोपी ने भाई से बेटे के कत्ल की बात कबूली ली थी.

इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है… प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, फिर पति ने जो किया जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि पूरा मामला जलालाबाद के गांव पूर्वी हरेवा का है. जहां रहने वाले विनोद को उसकी पत्नी छोड़कर अपने एक बेटे को लेकर मायके चली गई थी. वहीं एक बेटा अपने दादी के साथ घर पर ही रुक गया. पत्नी के जाने के बाद विनोद शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने बेटे को लेकर सोने के लिए चला गया.

इसे भी पढ़ें- उम्र का लिहाज तो किया होता! बहू को अकेला देख ससुर की डोल गई नियत, कमरे में घुसकर किया गंदा काम, फिर…

उसके कुछ देर बाद विनोद की मां कमरे में पहुंची तो बच्चा मृत हालत में मिला. वही विनोद वहां मौजूद नहीं था. जिसके बाद बच्चे का चाचा भी मौके पर पहुंचा. फिर वह विनोद की तलाश करने के लिए निकला. इस दौरान घर के कुछ ही दूर पर विनोद मिल गया. विनोद ने अपने भाई को बताया कि उसने बेटे की गला दबाकर हत्या की है. जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि धोखे से बेटे की गर्दन में पैर पड़ गय़ा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.