अनूपपुर, न्यामुद्दीन अली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर अपनी मंगेतर से रेप का आरोप है। मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोतमा थाना क्षेत्र का है।

ऑनर किलिंग का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे: बहन का गला घोंटकर की थी हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम 

दरअसल, छत्तीसगढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की शादी  शिवम नाम के युवक से तय हुई थी। 25 मई को उनकी शादी तय हुई थी। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। इस बीच युवक ने शादी की शॉपिंग कराने के नाम पर युवती को कोतमा बुला लिया। 

4 नाबालिग से गैंगरेप: 7 दरिंदों ने दिया घिनौनी वारदात को अंजाम, बारी-बारी बुझाई हवस की प्यास

युवती शादी की शॉपिंग के लिए अपनी एक सहेली के साथ कोतमा रेलवे स्टेशन आई थी। इस दौरान युवक बाइक पर बैठा कर उसे मार्केट ले गया। बहाना बनाकर मंगेतर को अपने घर में अंदर ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बना कर शादी से इंकार कर दिया।

भोपाल लव जिहाद कांड के कोलकाता से जुड़े तार: हिंदू संगठन का बड़ा दावा- 70 लड़कियों को बनाया शिकार

इससे आहत युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पूरे मामले में SDOP आरती शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता महिला की शादी होने वाली थी। शादी के पहले उनके बीच कुछ संबंध बने। अब लड़का शादी से मना कर रहा है। जिस पर पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H