Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. हालांकि हमले के बाद से भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त होता जा रहा है. भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने के अलावा कई कठोर कदम उठाए हैं. इस बीच भारत सरकार की कार्रवाई पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘जनता को नहीं दिखा 56 इंच का सीना’

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कल शुक्रवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री 2014 में कहते थे कि एक सिर के बदले 100 लाएंगे, 56 इंच का सीना है, अभी तक तो देश की जनता को नहीं दिखा है. सरकार की नाकामी चूक है, इस बात को सरकार ने भी माना है.

उन्होंने कहा कि, पहलगाम हमले में जो भारतीयों की जानें गई हैं, उसका बदला लेने के लिए केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, पूरा देश उसके साथ खड़ा है. पूरा विपक्ष भी कह चुका है कि वह सरकार के फैसले के साथ खड़ा है. राजद प्रवक्ता का यह बयान पटना में पीटीआई से बातचीत के दौरान आया.

‘तय होनी चाहिए जिम्मेदारी’

मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि, केंद्र की सरकार जो भी निर्णय ले वो देशहित में हो, आतंकवादियों के खिलाफ हो, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए, सरकार ने भी माना है चूक हुई है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है? कहीं न कहीं जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. 2014 से अब तक करीब 4 हजार से ज्यादा आतंकी घटनाएं हुई हैं. 400 से ज्यादा लोगों और सुरक्षाकर्मियों की जान गई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? किसकी गलती है? इस पर भी सरकार को गंभीरतापूर्वक सोचना चाहिए.

पर्यटकों को बनाया था निशाना

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को दोपहर में आतंकवादियों ने कायराना हमला करते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस खूनी हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से कश्मीर घूमने के लिए आए हुए थे.

ये भी पढ़ें- बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान, पहलगाम आतंकी हमले पर शाहनवाज हुसैन का तीखा बयान