कुंदन कुमार, पटना. पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां गंगा नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की एक साथ नदी में डूबने से मौत हो गई. तीनों की उम्र 20 साल के करीब बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. घटना कल शुक्रवार शाम की है.
NDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों का शव नदी से बाहर निकाला. नदी से निकालने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान मृतक बिनित कुमार मंदिर निवासी, मृतक सोनू राज गंगा विहार कॉलोनी का और मृतक आदित्य कुमार दुजरा मोहल्ला का रहने वाला था.
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, तीनों कुछ देर तक घाट पर ही बात करते रहे, फिर गंगा में नहाने उतर गए. उसमें से एक लड़का गहरा पानी में चला गया और उसको बचाने के चक्कर में ही दोनों लड़के पानी में डूब गए. हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अवैध संबंध में युवक की चाकू मारकर हत्या, 18 जून को होनी थी मुस्तफा की शादी, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें