शिखिल ब्यौहार, भोपाल. विपक्ष के “संविधान बचाओ” अभियान के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उच्च शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी पाठ्यक्रमों में संविधान, मानवीय मूल्य और नैतिक शिक्षा की पढ़ाई अनिवार्य कर दी है.

बता दें कि नई अधिसूचना के बाद विज्ञान, गणित और वाणिज्य संकाय वालों को भी संविधान का पाठ पढ़ना होगा. संविधान, मानवीय मूल्य और नैतिक शिक्षा को वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम के तौर पर एक अलग प्रश्न पत्र में शामिल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- राज्य कर्मचारियों को जल्द मिलेगा तोहफा: बढ़ाया जाएगा 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता, CM डॉ. मोहन से हरी झंडी मिलते ही बढ़ेगा DA

अधिकारियों की मानें तो विस्तृत संविधान का कितना हिस्सा और उसका कौन सा प्रविधान पढ़ाया जाएगा यह अध्ययन मंडल बाद में तय करेगा. अध्ययन मंडल इन तीनों विषयों को मिलाकर कर एक पाठ्यक्रम तैयार करेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘भारत पूर्ण रूप से इसका जवाब देगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर सिंधिया ने कहा- भारत की आत्मा पर यह आक्रमण करने की कोशिश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H