सहारनपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण विस्फोट हो गया है. इस हादसे में कई श्रमिकों की मौत हो गई है. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी इसकी आवाज सुनाई दी. ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है.

घटना को लेकर डीएम सहारनपुर मनीष बंसल का बयान आया है. उन्होंने हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टी की है. वहीं मामले में फैक्ट्री मालिक सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आक्रोशित परिजनों और लोगों को समझाया जा रहा है. फैक्ट्री में किस तरह के केमिकल का इस्तेमाल हुआ है उसके लिए फॉरेंसिक टीम लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें : कार ने मचाया हाहाकार: घर के दरवाजे पर सो परिवार को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पुलिस ने गाड़ी से जब्त की शराब की बोतल
धमाके से हिली जमीन
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस समय फैक्ट्री में करीब 9 लोग मौजूद थे. धमाके के बाद कई मलबे के नीचे दब गए. घटनास्थल के आसपास शरीर के अंग बिखरे नजर आए हैं. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि जमीन हिल गई. ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया. घटनास्थल निहाल खेड़ी गांव है, जो जिला मुख्यालय से करीब 50 और देवबंद से करीब 8 किमी दूर है.
एक के बाद एक हुए धमाके
नेशनल हाईवे-59 पर निहालखेड़ी गांव में एक बीघा जमीन में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार सुबह 7 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, फिर एक के बाद एक कई धमाके हुए. विस्फोट इतना भीषण था कि अंदर काम कर रहे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड में धमाके से पूरी बिल्डिंग ढह गई.
इसे भी पढ़ें : ‘सर बीवी की हत्या करके आया हूं’, पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, कत्ल की वजह सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न
फैक्ट्री में काम कर रहे लोग मलबे के नीचे दब गए. धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी. विस्फोट हुआ तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो. आसपास के गांव के हजारों लोग मौके पर पहुंच गए. कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें