Bihar Crime: बिहार में इन लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र से हैं, जहां लगमा गांव में बीते 23 अप्रैल को राजद नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम जिनिस राय पर ईंट से जानलेवा हमला किया गया था. कल शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राम जिनिस राय तेजस्वी यादव के करीबी नेता थे.

पैसे को लेकर चल रहा था विवाद

जानकारी के अनुसार, पैसे को लेकर राम जिनिस राय का गांव के ही दिनेश कुशवाहा से लंबे समय से विवाद चल रहा था. 23 अप्रैल को वह एक चाय दुकान पर कुशवाहा से अपने पैसे की मांग करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों में बहस हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.

मृतक राजद नेता के भाई ने बताया कि, कुशवाहा और उसके एक सहयोगी ने ईंट से उनके भाई पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

राम जिनिस राय के बेटे शशि कुमार ने डुमरा थाना में आवेदन देकर दिनेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाया है. उनके बेटे ने बताया कि, बहन की शादी के लिए पिता ने पैसे मांगे थे, इसी बात पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

वहीं, दूसरी तरफ राजद नेता की मौत की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया. परिजनों और समर्थकों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर लगमा गांव के पास रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के कारण घंटों तक सड़क जाम रही और यातायात ठप हो गया. मौके पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अवैध संबंध में युवक की चाकू मारकर हत्या, 18 जून को होनी थी मुस्तफा की शादी, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल