18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है. फेमस यूट्यूबर याह्या बूटवाला (Yahya Bootwala) ने फिल्म पर डायलॉग कॉपी का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि मेरी जलियांवाला बाग पर बेस्ड कविता को डायलॉग के तौर पर ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) में इस्तेमाल किया गया है. यूट्यूबर ने इसका सबूत भी दिया है.

यूट्यूबर ने कैप्शन में लिखकर लगाया आरोप

यूट्यूबर याह्या बूटवाला (Yahya Bootwala) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा कैप्शन दिया है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘चार दिन पहले मुझे केसरी 2 की ये क्लिप दिखी. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मूवी में मेरी कविता का इस्तेमाल किया गया है, जो मैंने 5 साल पहले जलियांवाला बाग नाम से अनइरेजपोएट्री पर अपलोड की थी. ईमानदारी से कहूं तो मूवी के डायलॉग सुनकर मुझे कॉपी पेस्ट वाला फील आया.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि याह्या बूटवाला (Yahya Bootwala) ने आगे कहा कि हां ऐसा हो सकता है कि एक विषय पर ही किसी के ख्याल मिल सकते, लेकिन एक जैसी लाइन्स होना संयोग से परे है. लेखक के तौर पर ये सबसे खराब काम है जब आप दूसरे की लाइन्स कॉपी कर लें और उन्हें क्रेडिट ही ना दें. इसके बाद यूट्यूबर ने फिल्म की स्टार कास्ट को भी टैग किया.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

मेकर्स को किया टैग

इसके साथ ही याह्या बूटवाला (Yahya Bootwala) ने धर्म मूवीज और करण जौहर को टैग करते हुए लिखा कि- अगली बार आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं, मैं मूल संवाद आपके लिए लिखूंगा. यूट्यूबर ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें उन्होंने ऊपर की साइड अपनी ओरिजनल कविता की वीडियो लगाई है और नीचे फिल्म के कॉपी किए डायलॉग की वीडियो लगी हुई है. कविता और डायलॉग एक मेल खा रहे हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आई है.