अरबों डॉलर के में डूबा पाकिस्तान, सब्जी और दूध का रेट सुन रह जाएंगे हैरान
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई अपने चरम पर है.
खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आग लगी हुई है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है .
जहां भारत में 5 किलो आटे का पैकेट अमूमन 250 रुपये में मिल जाता है. वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 608 पाकिस्तानी रुपये है.
पाकिस्तान में दूध की कीमत 140-150 रुपये प्रति लीटर के आसपास है.
पाकिस्तान में छह अंडे के पैकेट की कीमत करीब 145 रुपये और एक कैरेट (ट्रे) जिसमें 30 अंडे होते हैं उसकी कीमत 850-920 रुपये है.
पाकिस्तान में सेब प्रति किलोग्राम के हिसाब से 500 रुपये से भी अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है
125 अरब डॉलर से ज्यादा कर्ज के बोझ तले दबे पाकिस्तान को हर साल बड़ी मात्रा में ब्याज का भुगतान करना पड़ता है.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी पिछले हफ्ते गिरकर 15.436 बिलियन डॉलर पर आ गया है.
क्या भारत-पाकिस्तान में होगा युद्ध? AI ने दिया जवाब
Learn more