‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में अपने एक यूट्यूब व्लॉग में खुलासा करते हुए एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनकी कॉलेज फ्रेंड हैं. इसका अलावा उन्होंने और भी बहुच कुछ अपने व्लॉग में रिवील किया है.

व्लॉग एल्विश बोले – दूसरी बार वीडियो देखा तो …

बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बोल रहे हैं कि उन्होंने टीवी और सोशल मीडिया पर शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की वीडियो देखी, जिसमें वो आपबीती बता रही हैं. पहली बार तो वो पहचान नहीं पाए, लेकिन जब उन्होंने दूसरी बार वीडियो देखा तो शॉक्ड हो गए थे.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

साथ में पढ़े हैं हिमांशी और एल्विश

यूट्यूब व्लॉग में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने कहा कि हिमांशी ने मेरी कॉलेज मेट रही हैं. हम दोनों हंसराज कॉलेज से साथ पढ़े हैं. हालांकि साल 2018 में ग्रेजुएशन के बाद से दोनों टच में नहीं रहे, लेकिन दोनों ने मेट्रो में साथ ट्रैवल किया है. इस घटना के बाद मैं हिमांशी से बात करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि जिस लड़की ने अपने पति को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा हो उससे कैसे बात की जाए.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इस वीडियो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने आगे बताया कि मैंने हिमांशी से बात करने के लिए एक कॉमन फ्रेंड की मदद ली. हिमांशी को 30 बार कॉल करने के बाद 31वीं बार उन्होंने कॉल का जवाब दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी खबरें चल रही हैं वो सच है. एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने व्लॉग में आगे कहा कि ये बहुत भयावह है और किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ है जिन्होंने अपने करीबियों को इस हमले में खोया है. इसमें तो पॉलिटिक्स मत करो.