अमृतसर. पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा आज एक टीवी चैनल को दिए गए 50 बमों वाले बयान के संबंध में मोहाली के स्टेट साइबर सेल में दर्ज एक मामले के सिलसिले में दूसरी बार पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस जांच टीम ने उनसे तीन सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।


ग्रेनेड वाले बयान के बारे में अभी तक कोई स्रोत नहीं बताया गया है। उनसे दोपहर 2 बजे से रात 8:30 बजे तक लगभग साढ़े 6 घंटे पूछताछ की गई। हालांकि, इस मामले की सुनवाई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में 7 मई को होगी। तब तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक है। साथ ही, उन्हें पूछताछ में हिस्सा लेना होगा।


50 बमों पर दिया था बयान


बता दें कि बाजवा ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आ चुके हैं, जिनमें से 18 का इस्तेमाल हो चुका है, जबकि 32 बाकी हैं। हालांकि इस इंटरव्यू का टीजर टीवी पर प्रसारित किया गया था, लेकिन शो अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ था। फिर भी सरकार ने इस पर पहले ही संज्ञान ले लिया।

इसके बाद पंजाब पुलिस ने प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि उन्होंने 50 बमों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। उन पर संदिग्ध जानकारी छिपाने का आरोप है। इससे पहले भी प्रताप सिंह बाजवा पर विपक्षी संगठनों से संबंधों के आरोप लग चुके हैं।