उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रिश्तों को तार तार करते हुए एक मामा अपनी शादीशुदा भांजी को लेकर फरार हो गया. युवती के पति ने पुलिस से शिकायत की है. गजरौला के योगेश ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हाल ही में कंचन नाम की लड़की से हुई थी. कंचन के घर पर उसका मौसेरा मामा अजय भारद्वाज रहता था. कंचन और अजय की फोन पर बात चलती थी. कुछ दिन पहले अजय घर आया और भांजी को मेला दिखाने के नाम पर ले गया. लेकिन वो मेले से वापस नहीं लौटा. इस मामले में एक और ट्विस्ट है.

दरअसल, हरिओम शर्मा के बेटे योगेश शर्मा (28) की शादी 17 मार्च को अतरपुरा के रहने वाले लाखन की बेटी कंचन (26) से हुई थी. योगेश पेशे से पंडित हैं और हवन-पूजन कराते हैं. वहीं कंचन गृहिणी हैं. योगेश के मुताबिक कंचन हमेशा किसी से फोन पर बातें करती थी. कुछ दिन बाद पता चला कि वो कोई और नहीं बल्कि उसका मौसारा मामा आजय है. वह 20 साल से कंचन के ही घर यानी अपनी बहन के यहां रहता था. वो एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था.
इसे भी पढ़ें : जमाई के साथ नई जिंदगी की शुरुआतः सास के साथ दामाद ने रचाई शादी, गांव और घरवालों ने अपनाने से इंकार किया तो…
काटकर ड्रम में भर दूंगी…
योगेश ने पुलिस को बताया कि जब भी कंचन अजय से बात करती थी, तो वो इसका विरोध करते थे. इसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था. कंचन मारपीट पर उतारू हो जाती थी और झूठा केस करने की धमकी भी देती थी. एक दिन तो हद ही हो गई. जब कंचन अपने मामा के साथ मेला जाने की बात कहने ली तो योगेश ने इसका विरोध किया. तब कंचन ने उसे धमकाते हुए कहा कि ज्यादा रोक टोक करोगे तो मेरठ वाली मुस्कान की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भर दूंगी.

घर से नकद और गहने लेकर फरार हुए मामा-भांजी
शिकायत के मुताबिक कंचन अपने ससुराल से 25 हजार रुपये नकद और करीब ढाई लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गई है. वहीं, अजय भी कंचन के मायके से 8 हजार रुपये और दो सोने के आभूषण लेकर भागा है. इस मामले में कंचन के पिता ने योगेश से कहा कि बेटा हम आपके साथ हैं. गलती मेरी बेटी की ही है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों की तलाश की जा रही है. अब तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें