पारादीप : ओडिशा के पारादीप में एक चौंकाने वाली और दुखद घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
खबरों के मुताबिक, यह हादसा जगतसिंहपुर जिले के कुजांग थाने के अंतर्गत बलरामपुर गांव में हुआ। रामलीला के दौरान हनुमान पात्र के प्रवेश के लिए पेड़ को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचा जा रहा था।
यह घटना उस समय हुई जब कल रात गांव में ‘रामलीला नाटक’ चल रहा था। जानकारी के अनुसार, रामलीला के दौरान हनुमान के पात्र की एंट्री के लिए नारियल के पेड़ पर रस्सी बांधी गई थी, अचानक नारियल का पेड़ टूट गया। एक महिला दर्शक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालांकि बाद में ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया, जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया और उसमें तोड़फोड़ की। बाद में गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को कटक रेफर कर दिया गया।
मृतक महिला समागुल इलाके की बताई जा रही है। कुजांग पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।
- किन्नरों ने थाने के बाहर पिया फिनाइल: बधाई मांगने के बंटवारे को लेकर दो गुटों में था विवाद, पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
- दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, चोरी के 18 मोबाइल जब्त
- यूपी में फर्म्स, सोसाइटी और चिट्स ग्रुप के रिकार्ड होंगे अब ऑनलाइन
- DSP Kalpana Verma-Deepak Tondon Case: मेरी पहुंच ऊपर तक… कोयले का काम दिलाने 15 लाख लेने का दावा, बतौर गारंटी दिया बंद खाते का चेक
- पत्नी नौकरी करती है तो पति से गुजारा भत्ता का हक नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट



