pappu yadav news bihar : सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट…
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सहरसा में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक गतिविधि वाले लोग सरकार चला रहे हैं। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों में भाजपा सरकार के दौरान देश में 24 आतंकी हमले हुए। अभी तक न दोषियों को पकड़ा गया और न सजा दिलाई गई।
पीड़ित परिवार से मुलाकात किया
सहरसा दौरे पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। आप को बता दें कि सहरसा जिले के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं०-05 हकपाड़ा निवासी मो० फकरूद्दीन खान को 22 अप्रैल को निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हकपाड़ा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया।
प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है
फकरूद्दीन खान हत्या के मामले में पप्पू यादव ने सहरसा के पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें