कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने ग्वालियर पुलिस (एसपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट कर डीजीपी एमपी को टैग भी किया है।

बड़ा हादसाः क्रेशर में फंसकर नाबालिग की दर्दनाक मौत, समाज के लोगों ने संचालक पर कार्रवाई की मांग

दिग्विजय सिंह ने पोस्ट कर लिखा- व्यापमं घोटाले को उजागर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी को ग्वालियर पुलिस ने एक मामले में गवाही के लिए नोटिस दिया। तस्वीर लेने के बाद कुछ ही देर में यह नोटिस फाड़ भी दिया। यह वीडियो आशीष के घर का है जो उन्होंने ही उपलब्ध कराया है। उनका आरोप है कि पुलिस उन्हें गलत तरीके से फंसाने की साजिश रच रही है। कोर्ट और लोगों के सामने उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। आशीष चतुर्वेदी ने ग्वालियर पुलिस पर अनैतिक मामलों में उगाही करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह आरोप सीधे जिला पुलिस के मुखिया यानी SP पर है। दिग्विजय सिंह ने डीजीपी एमपी (DGP MP) को पोस्ट को टैग को किया है।

इसीलिए कहते है लव मैरिज नहीं करना चाहिएः पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाले पति ने पत्नी को उतारा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H