आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. खरीदारी से लेकर बैंकिंग तक, हर काम में मोबाइल हमारी मदद करता है. लेकिन जहां सहूलियत है, वहीं ध्यान भटकने की समस्या भी बढ़ गई है. काम करते समय, पढ़ाई करते हुए या गाड़ी चलाते वक्त बार-बार आने वाली फोन कॉल्स और नोटिफिकेशन ध्यान भटका सकते हैं.
ऐसे में हर बार फोन को एयरप्लेन मोड पर डालना सही उपाय नहीं होता, क्योंकि इससे आप पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट जाते हैं. इसका बेहतर विकल्प है — डू नॉट डिस्टर्ब (DND) मोड.
DND मोड के जरिए आप ऐप्स से आने वाले नोटिफिकेशन और कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं ताकि आपका फोकस बना रहे. खास बात यह है कि आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं कि किन ऐप्स या कॉन्टैक्ट्स से नोटिफिकेशन चाहिए और किनसे नहीं. DND चालू होने के बाद भी नोटिफिकेशन आते रहेंगे, लेकिन वे आवाज नहीं करेंगे.
अगर आपको भी कॉल्स और नोटिफिकेशन परेशान कर रहे हैं, तो जानिए कैसे कुछ आसान स्टेप्स में अपने फोन पर DND मोड एक्टिव कर सकते हैं:
Also Read This: 60% भारतीयों को नहीं है AI की जानकारी, जबकि Gemini ने दुनिया भर में पार किया 35 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा…

Android डिवाइसेज़ पर DND मोड कैसे सेट करें?
(ध्यान दें: अलग-अलग ब्रांड्स के फोन में स्टेप्स थोड़े अलग हो सकते हैं.)
- सबसे पहले अपने फोन की Settings खोलें.
- सर्च बार में Do Not Disturb टाइप करें. कुछ फोनों में DND का विकल्प क्विक सेटिंग पैनल में भी मिल सकता है.
- अब DND मोड ऑन करें और जरूरत के अनुसार शेड्यूल या कस्टमाइज़ करें.
- शेड्यूल सेट करने के लिए ‘Schedule’ पर क्लिक करें. फिर प्लस (+) आइकन दबाएं और एक्टिविटी चुनें — जैसे काम, नींद, पढ़ाई आदि. यहां आप DND का टाइम भी सेट कर सकते हैं.
- आप चाहें तो कुछ कॉन्टैक्ट्स (जैसे बॉस, पत्नी आदि) या कुछ खास ऐप्स को DND से छूट भी दे सकते हैं.
बोनस टिप: अगर आप चाहें तो Repeated Calls का विकल्प ऑन कर सकते हैं. इससे अगर कोई व्यक्ति तीन मिनट के भीतर दो बार कॉल करता है, तो वह साइलेंट नहीं होगा — आपात स्थितियों के लिए यह बेहद काम का फीचर है. इसके अलावा, DND चालू होने पर आप मीडिया वॉल्यूम को भी म्यूट कर सकते हैं.
Also Read This: Akshaya Tritiya Gold Investment: अब गोल्ड खरीदने पर मिलेगा तगड़ा कैशबैक, जानिए कैसे…
iPhone पर DND मोड कैसे सेट करें?
- कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए स्क्रीन पर ऊपर या नीचे स्वाइप करें (iPhone मॉडल के अनुसार).
- Focus Mode पर क्लिक करें और फिर DND आइकन टैप करें. अब जरूरत के अनुसार DND ऑन या ऑफ करें.
- iPhone पर भी आप DND को शेड्यूल कर सकते हैं — जैसे काम के घंटे, सोने का समय आदि.
- Emergency Bypass का विकल्प भी मिलता है. इसे किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए ऑन करने से DND मोड में भी उसके कॉल्स आते रहेंगे.
ध्यान देने योग्य बातें
- अलग-अलग मॉडल और ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन के अनुसार स्टेप्स में थोड़ा फर्क हो सकता है.
- अगर आप स्पैम कॉल्स से परेशान हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क करें.
Also Read This: इन लोगों के लिए Google ने फ्री किया Gemini Advanced…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें