jan suraaj candidate : पटना। बिहार के सियासी रण में पैर जमाने की कोशिश करने में लगे प्रशांत किशोर इन दिनों सुर्खियों में हैं। प्रशांत किशोर इस बार होने वाले चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर इस बार राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके है। इसके लिए प्रशांत किशोर ने चुनाव प्रचार कर रहे है और हर जिले का दौरा कर नीतीश और लालू के साथ साथ मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोल रहें है।
ऐसे लोगों को पार्टी देगी टिकट
राजनेता बने प्रशांत किशोर ने आज चर्चा के दौरान बता दिया कि उनकी पार्टी किस तरह से टिकट बांटेगी। पीके ने कहा कि टिकट या पद का सबसे बड़ा आधार होगा- काबिलियत। जिस समाज की जितनी जनसंख्या होगी उसी के आधार पर उस समाज के काबिल लोगों को चुनाव में टिकट दिया जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा, जन सुराज ने कहा है कि चाहे पार्टी में पद की बात हो या टिकट की, सबसे बड़ा आधार है काबिलियत। काबिलियत के आधार पर ही लोगों को पद या टिकट मिलेगा।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें