Bihar Weather: बिहार के लोग इन दिनों मौसम को लेकर काफी कन्फ्यूज हो गए हैं. कभी तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है और लू से लोगों का हाल बेहाल हो जाता है, तो वहीं अगले ही दिन ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया जाता है. अभी हाल की स्थिति में मौसम का यही मिजाज देखने को मिल रहा है. 

ऑरेंज अलर्ट जारी

दरअसल, 26 अप्रैल को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया था, लेकिन आज कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. वहीं, 26 अप्रैल को देर रात से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अब कई जिलों में तेज आंधी बारिश के साथ ओले गिरने और ठनका गिरने की संभावना बढ़ गई. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आज का मौसम

आज यानी 27 अप्रैल को राज्य के पूर्वी चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों के एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि, मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा (50-60 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. राज्य के दक्षिण पूर्व यानी भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया एवं दक्षिण-मध्य भाग यानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, और जहानाबाद जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी है. वहीं, राज्य के किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधुबनी जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज ताड़ी व्यवसायियों का होगा महाजुटान कार्यक्रम, आज भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ होगी बैठक, आज भाजयुमो द्वारा निकाला जाएगा आक्रोश मार्च, आज कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में होगा बैठक, देखें एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…