अजय शास्त्री/बेगूसराय: आप लोग अगर बच्चों को पढ़ाने में आनाकानी करेंगे, तो इसका दुष्प्रभाव आपके बच्चों पर भी पड़ेगा, क्योंकि जिस उम्मीद से साधारण परिवार के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं, उनके साथ बेईमानी होता है, तो शिक्षक के बच्चों के साथ भी किसी न किसी रूप में बेमानी होगा. अगर आप सच्चे मन से गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं, तो मानो आपके बच्चे भी एक न एक दिन नाम रोशन जरुर करेंगे, उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल में केंद्राधीक्षक और मूल्यांकन केंद्र के केंद्राधीक्षक को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के उपरांत संबोधित करते हुए कहा. 

‘शिक्षक का सम्मान होना चाहिए’

आगे उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि शिक्षक समय पर विद्यालय जाते हैं और यही विश्वास हमें आगे बढ़ाने में मदद भी करता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना में सम्मानित हो सकते हैं, तो केंद्राधीक्षक को क्यों नहीं सम्मानित किया जाए. इन्हीं के सहयोग से मैट्रिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होता है. इसलिए हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि शिक्षक का सम्मान होना चाहिए. बताते चले कि इस तरह की अनोखी पहल इसके पूर्व किसी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नहीं की थी. 

‘चाय पर बुलाकर सम्मान दे’

यह पहली बार देखने को मिला कि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने यह अनोखी पहल कर बेहतर परीक्षा संचालन करने में अहम भूमिका निभाने वाले केंद्राधीक्षक को सम्मानित किया, तो वहीं उन्होंने कहा कि अब केंद्राधीक्षक का भी दायित्व बनता है कि जो उनके यहां शिक्षक वीक्षक के तौर पर कार्य किए हैं, उन्हें भी चाय पर बुलाकर सम्मान दे. अगर इस तरह की कार्य संस्कृति को अपनाते हैं, तो शिक्षक भी मन से कार्य करेंगे.

कुल 38 केंद्राधीक्षक हुए सम्मानित 

वहीं, बीपी इंटर स्कूल की प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय असुरारी की बेनूजा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय सजा भर्रा के पंकज कुमार ने भी संबोधित किया. सम्मानित होने वाले में ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार भी सम्मानित हुए. कुल 38 केंद्राधीक्षक सम्मानित हुए. इस मौके पर बस अकलियत स्कूल के प्रधानाध्यापिका जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, रोशन झा उपस्थित रहे. मंच संचालन समग्र शिक्षा अभियान के कर्मी ज्ञान प्रकाश ने किया. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी