CG MORNING NEWS: रायपुर। देश में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी में विभिन्न शपथ ग्रहण समारोह और समाजिक आयोजनों में भाग लेंगे, वहीं पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फंसे 35 लोग आज छत्तीसगढ़ लौटेंगे. इसके अलावा उप अभियंता भर्ती परीक्षा, नर्सिंग शिक्षकों के लिए कार्यशाला, टी-20 क्रिकेट मुकाबले, हॉकी ट्रायल और राजधानी में कई सांस्कृतिक आयोजन आज के दिन को खास बना रहे हैं. आइए डालते हैं एक नजर आज की प्रमुख घटनाओं पर.

cg morning news
cg morning news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे दोपहर 2.05 बजे शहीद भगत सिंह चौक पर “छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड” के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे “छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड” के अध्यक्ष जितेंद्र साहू के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे. इसके बाद सीएम साय, दोपहर 4 बजे अघरिया समाज के वार्षिक उत्सव एवं स्नेह सम्मेलन में शिरकत करेंगे और शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

कश्मीर में फंसे 35 लोग लौटेंगे छत्तीसगढ़

पहलगाम हमले के बाद प्रदेश के कई लोग कश्मीर में फंसे हुए थे. अब तक 38 लोग लौट चुके हैं और आज सुबह 9.30 बजे राजधानी एक्सप्रेस से 35 और लोग छत्तीसगढ़ वापस आएंगे.

पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज “मन की बात” कार्यक्रम का 121वां संस्करण प्रस्तुत करेंगे. सुबह 11 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह उनकी पहली “मन की बात” होगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी विभिन्न स्थानों पर इसे सुनेंगे.

उप अभियंता भर्ती परीक्षा आज

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत उप अभियंता (सिविल एवं वि.यां.) पदों के लिए व्यापमं द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में मूल फोटोयुक्त आईडी के साथ पहुंचना अनिवार्य है.

नर्सिंग शिक्षकों के लिए कार्यशाला कल से

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय में 28 अप्रैल से 2 मई तक ‘केपिसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर नर्स एजुकेटर’ विषय पर कार्यशाला आयोजित होगी. उद्घाटन समारोह में इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. टी. दिलीप कुमार मौजूद रहेंगे.

खेल जगत

टी-20 क्रिकेट : प्लेट कम्बाइंड ने रायपुर को हराया

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप टी-20 टूर्नामेंट में रायपुर टीम को प्लेट कम्बाइंड के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रायपुर ने आयुष पांडेय (58) और सानिध्य हुरकत (49) की मदद से 206 रन बनाए थे, जिसे प्लेट कम्बाइंड ने कृष चोपड़ा के नाबाद 83 रनों की बदौलत हासिल कर लिया.

रायपुर हॉकी को देशभर में पहचान, सैकड़ों खिलाड़ी ट्रायल में शामिल

रायपुर में आयोजित हॉकी बोर्डिंग एकेडमी के ट्रायल में 317 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुंबई, राजस्थान, ओडिशा व मध्यप्रदेश के ग्वालियर जैसे शहरों से भी बच्चे शामिल हुए. खिलाड़ियों ने रायपुर की बेहतर सुविधाओं और कनेक्टिविटी को प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त बताया. एथलेटिक्स बोर्डिंग एकेडमी के ट्रायल में भी 135 बच्चों ने भाग लिया.

राजधानी में आज

अग्रसेन महाविद्यालय में आज एल्युमनी मीट

पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में आज एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया है. इस मौके पर रॉक बैंड की विशेष प्रस्तुति भी होगी. महाविद्यालय के सभी पूर्व छात्र आमंत्रित हैं.

राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

महाकोशल कला परिषद द्वारा ‘अंतर्नाद’ राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक महाकोशल कला वीथिका में आयोजित होगी.

अमलेश्वर में श्रीराम कथा महोत्सव आज से

अमलेश्वर में आचार्य पं. युवराज पांडे की वाणी से श्रीराम कथा महोत्सव आज से प्रारंभ हो रहा है. कथा से पूर्व 300 से अधिक मातृशक्तियों द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी.

खम्हारडीह-शंकरनगर में शिव महापुराण कथा

रामलीला चौक, खम्हारडीह-शंकरनगर में आज अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक हलधर नाथ योगी के वाणी से श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन होगा.