Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज गर्मी से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिली है। शुक्रवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा, जहां पिलानी (झुंझुनूं), बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया था। माउंट आबू और प्रतापगढ़ को छोड़कर, बाकी सभी स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

शनिवार, 26 अप्रैल से मौसम ने करवट ली और कई हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 अप्रैल को प्रदेश के 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
तेज हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट
IMD के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली। 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
पिलानी में सबसे ज्यादा गर्मी
शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.3 डिग्री ज्यादा था। वहीं नागौर में न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकतर इलाकों में हवा में नमी की मात्रा 8 से 38 प्रतिशत के बीच रही।
मुख्य शहरों का तापमान इस प्रकार रहा
- अजमेर: 39.8°C
- अलवर: 40.1°C
- जयपुर: 39.5°C
- सीकर: 38.5°C
- कोटा: 42.1°C
- चित्तौड़गढ़: 42.8°C
- बाड़मेर: 43.9°C
- जैसलमेर: 43.5°C
- जोधपुर: 41.3°C
- बीकानेर: 43.2°C
- चूरू: 41.3°C
- श्रीगंगानगर: 43.5°C
- माउंट आबू: 31.4°C
इन जिलों में येलो अलर्ट
जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी, मेघगर्जन और हल्की वर्षा के साथ सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
मई में बढ़ेगी आंधी और बारिश की गतिविधि
मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने और एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इससे तापमान में और गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- बूढ़ातालाब का म्यूजिकल फाउंटेन बंद, मेयर की नाराजगी के बाद संचालन एजेंसी को नोटिस जारी, अनुबंध निरस्त और परफॉर्मेंस गारंटी राजसात करने की चेतावनी
- UMEED पोर्टल पर संपत्तियों की अपलोडिंग के लिए वक्फ ट्रिब्यूनल ने दिया 2 माह का अतिरिक्त समय, मुतवल्ली को विशेष निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
- श्री सीमेंट परियोजना की जनसुनवाई स्थगित, भारी विरोध के बाद प्रशासन ने जारी किया आदेश, इधर किसानों ने कहा – पूरी तरह वापस ली जाए परियोजना
- जनजातीय भरेवा शिल्प कला की विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, भरेवा शिल्पकार को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
- नक्सल मुक्त हुआ मंडला: एसपी ने किया बड़ा दावा, कहा- हॉक फोर्स के दबाव के बाद कोई नक्सलाइट मूवमेंट नहीं


