भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। एक तरह जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश का सिलसिला भी जारी है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में लू का असर देखा गया। वहीं, कुछ जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश हुई। आज ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों सहित 27 जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 27 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है।

READ MORE: 27 अप्रैल महाकाल आरती: मस्तक पर चंदन अर्पित कर सुगंधित पुष्पों की माला से भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसमें मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं। 

READ MORE: शिक्षण केंद्रों को अपराध स्थल नहीं बनने देंगे’, भोपाल ‘लव जिहाद’ मामले में CM डॉ मोहन का एक्शन, कहा- दोषियों को बिल्कुल न छोड़े, पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश  

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के करीब 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा जैसे जिले शामिल हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H