अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में शनिवार की देर शाम मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना लूप लाइन में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और RPF मौके पर पहुंचे और फिर गार्ड डिब्बे को पटरी के ऊपर चढ़ाने में जुट गए।  

READ MORE: दतिया CMHO सस्पेंड: ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी करना पड़ा महंगा, संभागीय आयुक्त ने की कार्रवाई 

जानकारी के मुताबिक देर रात तक गार्ड ब्रेक वैन डिब्बे को पटरी में लाने का काम चला। इस दौरान अप और डाउन मेन लाइन पूरी तरह चालू रही। रेलवे के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई। सभी गुड्स और यात्री ट्रेन सुचारू रूप से संचालित होती रही। बता दें कि सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H