सुमन शर्मा/कटिहार: जिले के डंडखोड़ा थाना में शराब तस्कर को हिरासत से छुड़ाने और थाने पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. थाने पर हमला और पथराव में आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हुए है. थाना प्रभारी के सरकारी और निजी मोबाइल को उपद्रवी तत्वों ने लूट लिया और थाने में जमकर पथराव और उपद्रव किया.
देखें घटना का वीडियो…
8 थाने की पुलिस मौजूद
इस घटना के बाद अब कुल 8 थाने की पुलिस मौके पर है और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अलग-अलग इलाके में रेड जारी हैं. अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं, जिसमें 4 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने मीडिया को बताया कि उस समय स्थिति भयावह हो गई थी.
6 राउंड की गई हवाई फायरिंग
वहीं, उन्होंने बताया कि ग्रामीण और उपद्रवी तत्वों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की और हिरासत में लिए गए शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मंशा कामयाब नहीं हो पाई. थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी लूटी गई सरकारी और निजी मोबाइल बरामद की जा चुकी हैं और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कुल 6 राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है. फिलहाल इलाके में रेड जारी हैं और पुलिस कड़ी करवाई के मूड में हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में हीट वेव का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के लिए सीट रिजर्व करने की घोषणा की
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें