कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में गंगा किनारे जेपी गंगा पथ का निर्माण किया गया है. यह पथ दीघा के दीदारगंज तक पूरी तरह चालू हो गया है. लोग काफी स्पीड में इस पथ पर गाड़ी चला रहे है और दुर्घटना लगातार बढ़ रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अब जेपी गंगा पथ पर गति नियंत्रित करने के लिए स्पीडोमीटर और सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है.
वाहन की गति पर रखी जाएगी नजर
स्पीडोमीटर और सीसीटीवी के जरिए वाहन की गति पर नजर रखी जाएगी. साथ ही इस पथ के किनारे बच्चों के लिए उद्यान भी बनाया जाएगा. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस पथ का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पथ के किनारे 49.7 हेक्टेयर क्षेत्र में जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान भी बनाए जाएंगे, जो 2 साल में बनकर तैयार होगा. इस उद्यान में लगभग एक लाख पौधे भी लगाए जाएंगे.
90% हिस्सा रहेगा हरित एवं खुला
आगे उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए तितली उद्यान भी बनेंगे. खगोल शास्त्र के थीम पर 8 हेक्टेयर क्षेत्र में 27 नक्षत्र पर आधारित बनी स्थिति उद्यान बनेंगे. सैलानियों के लिए फूड कोर्ट, महिला हाट, पैदल पथ, साइकिल ट्रैक एवं पार्किंग बनाई जाएगी. यह गंगा तट भव्य पर्यटन स्थल के रूप भी में विकसित होगा. इस पूरे क्षेत्र का लगभग 90% हिस्सा हरित एवं खुला रहेगा.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें