कुंदन कुमार/पटना: बिहार राज्य परिवहन विभाग बहुत जल्द ही 16 बुलेट प्रूफ गाड़ियों की खरीदारी करेगा. इस बुलेट प्रूफ गाड़ियों की सवारी सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं इसके अलावा राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और पुलिस विभाग भी करेगी. सरकार इसमें से कुछ गाड़ी रिजर्व भी रखेगी. मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दो-दो नई बुलेट प्रूफ गाड़ी दी जाएगी. नई गाड़ी आने के बाद पुराने वाले का मेंटेनेंस होगा.
बुलेट प्रूफ गाड़ियां
फिलहाल बिहार सरकार के पास ही बुलेट प्रूफ गाड़ियां है, जिसमें दो गाड़ियां पुरानी हो गई है. परिवहन विभाग के द्वारा खरीदे जाने वाले बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी कर पाएंगे. इसके अलावा बिहार में वीवीआईपी जो आएंगे उन्हें भी यह गाड़ी मुहैया करवाया जाएगा. एनएसजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों और नक्सली के निशाने पर रहने वाले को भी यह गाड़ियां दी जाएगी.
काफिले में होगी शामिल
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बार जो गाड़ी को खरीदने का प्लान परिवहन विभाग ने बनाया है वह गाड़ी बुलेट प्रूफ तो होगी ही. इसके साथ-साथ एक-47 की गोलियां हो या रॉकेट लांचर इस गाड़ी पर किसी का प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह गाड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में सबसे पहले शामिल होगी.
राज्य सरकार ने बजट किया जारी
इसको लेकर राज्य सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है और इसकी कीमत 1 करोड़ रूपये से ज्यादा बताया जा रहा है. कौन सी गाड़ी खरीदी जाएगी अभी यह तय नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ी ऐसी खरीदी जाएगी, जो की पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होगा और इस पर एक-47 की गोलियां या कोई बड़े धमाके का असर भी नहीं होगा. गैस अटैक भी इस गाड़ी पर फेल हो जाएगा. इस तरह के गाड़ी खरीदने का विचार बिहार राज्य परिवहन विभाग कर रहा है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें