वैंकूवर (कनाडा)। कनाडा के शहर वैंकूवर में भीड़ में कार घुसने से कई लोगों की मौत हो गई है. शनिवार शाम को एक स्ट्रीट फेस्टिवल में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
वैंकूवर पुलिस ने X पर किए एक पोस्ट में कहा कि “शनिवार को स्थानीय समयानुसार 20:00 बजे (रविवार को 03:00 GMT) के कुछ समय बाद” एक ड्राइवर ने ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल में भीड़ में गाड़ी घुसा दी. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान हम और जानकारी देंगे.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि वार्षिक लापु लापु फेस्टिवल के दौरान पैदल चलने वालों के एक समूह को एक कार ने टक्कर मार दी, जो फिलिपिनो संस्कृति का जश्न मनाता है. सोशल मीडिया पर अपुष्ट फुटेज में घटनास्थल पर कई पुलिस कारें, एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियाँ दिखाई दे रही थीं, और घायल लोग ज़मीन पर पड़े हुए थे.
वैंकूवर के मेयर केन सिम ने एक्स पर एक बयान में कहा कि वह “आज के लापु लापु दिवस कार्यक्रम में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं”. उन्होंने आगे कहा, “हमारी संवेदनाएँ इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में सभी प्रभावित लोगों और वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं.”