ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क हादसा हो गया है. यहां लक्ष्मण झूला क्षेत्र से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार का तोताघाटी के पास एक्सीडेंट हो गया. कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जिसमें कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि कार लक्ष्मणझूला से श्रीनगर की ओर जा रही थी. तोताघाटी के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.
इसे भी पढ़ें : आगामी पांच महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहेंगे… चारधाम यात्रा को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति की बैठक, तैयारियों की हुई समीक्षा
एसडीआरएफ की टीम ने शव को राफ्ट की मदद से कौडियाला तक पहुंचाया. फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है. दुर्घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें