चंडीगढ़। पंजाब के न्यायिक व्यवस्था में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा बदलाव किया है. हाई कोर्ट ने 132 सिविल जजों, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट्स और अतिरिक्त सिविल जजों के तबादले और नई नियुक्तियों का आदेश दिया है.
आदेश के अनुसार, अशोक कुमार चौहान को फिरोजपुर से फतेहगढ़ साहिब भेज दिया गया है. राजवंत कौर का कपूरथला से पठानकोट और गुरुकीरपाल सिंह सेखों का संगरुर से बठिंडा में तबादला हुआ है. सुरेश कुमार गोयल का बठिंडा से होशियारपुर में तबादला हुआ है. वहां पर वह सीनियर सिविल जज के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. ऐसे ही 132 न्यायिक अधिकारियों का तबादला हुआ है.









