कमल वर्मा, ग्वालियर। उधारी का पैसा मांगना एक दंपति को भारी पड़ गया। दुकानदार, उसके बेटे और कर्मचारियों ने मिलकर बीच सड़क पर मारपीट कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दंपति ने मारपीट की शिकायत थाने में की है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

बकाया रकम को लेकर विवाद

दरअसल ग्वालियर के मामा का बाजार में रहने वाले मुकेश जैन अपनी पत्नी सोनम के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के छापाखाना में स्थित एक कपड़े की दुकान चलाने वाले अरविंद जैन के पास उधार दिया 20 हजार लेने पहुंचे थे। अरविंद ने उनको 14 हजार रुपए दे दिए। लेकिन बकाया 6 हजार रुपए नहीं दिया तो वहां बकाया रुपए भी मांगने लगे। तभी शेष रुपए को लेकर दोनों में विवाद होने लगा तो दुकानदार अरविन्द, उसके बेटे छोटू और कर्मचारी गोलू ने दोनों पति-पत्नी (दंपति) की दुकान के बाहर सड़क पर मारपीट कर दी।

कल से कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ अभियान: ग्वालियर लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने मैदान में

मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज

मारपीट होता देख वहां भीड़ जमा हो गई और किसी राहगीर ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही दंपत्ति अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा और तीनों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। पुलिस ने दंपति की शिकायत और वीडियो के आधार पर दुकानदार और उसके बेटे सहित कर्मचारी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी निरजंन शर्मा – ASP ग्वालियर ने दी।

Boycott the Amarnath Yatra: संस्कृति बचाओ मंच ने सनातन धर्मियों से की बहिष्कार की अपील, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H