bhagalpur Police arrested भागलपुर/ अतीश दीपंकर की रिपोर्ट…

भागलपुर जिला के सुल्तानगंज के टॉप टेन कुख्यात अपराधी कन्बुचा यादव को पुलिस ने नाथनगर थाना क्षेत्र के कजरैली गांव से एसटीफ पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के वरिय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर एक स्पेशल पुलिस टीम गठित कर गुप्त सुचना के अधार पर नाथनगर थाना क्षेत्र के कजरैली गांव से सुल्तानगंज के टॉप टैन कुख्यात अपराधी कन्बुचा यादव को एसटीएफ पुलिस ने गिरफतार कर सुल्तानगंज थाना लाया गया। कुख्यात अपराधी कन्बुचा यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस छापेमारी अभियान में एसटीएफ, सुल्तानजगंज थाना नाथनगर थाना के साथ- साथ कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस एवं सैफ के जवान शामिल थें।